सेवा में, दिनांक
मुख्य सूचना आयुक्त
कार्यालय
(केन्द्रीय सूचना आयोग / राज्य सूचना आयोग)
विषय: 2005 सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत आवेदन।
आदरणीय महोदय,
आप से सविनय निवेदन है कि प्रार्थी ने दिनांक के प्रार्थना पत्र द्वारा, 2005 सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत कार्यालय के जन सूचना अधिकारी से आवेदन किया था (पत्र की प्रति संलग्न है)| परन्तु आप के कार्यालय के जन सूचना अधिकारी द्वारा आज तक सूचना नहीं / अधूरा / भ्रामक / अपूर्ण दीया गया है |
प्रार्थी ने उपरोक्त सूचना नहीं / अधूरा / भ्रामक / अपूर्ण मिलने के करण इस कार्यालय के अपीलीय अधिकारी से दिनांक के आवेदन पत्र द्वारा आवेदन किया था परन्तु आज तक सूचना नहीं प्राप्त हुई है / अधूरा / भ्रामक / अपूर्ण दीया गया है |
अत: आप से अनुरोध है कि कृपया इससे सम्बंधित सूचना प्रार्थी को उपलब्ध करवाने की कृपा करें तथा सम्बंधित सूचना नहीं उपलब्ध कराने में दोषी पर नियमानुसार आर्थिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुसंशा करने की कृपा करें |
धन्यवाद।
संलग्नक :(1) उपरोक्त उल्लेखित पत्र की फोटो कापी [कुल पृष्ठों की संख्या ( मात्र)].
दिनांक:
स्थान : (प्रार्थी का नाम)
प्रार्थी का पूरा पता
पोस्टल पिन कोड सहित